एसडीएम असवन राम चिरावन का सराहनीय कार्य रात को ही दुकान खुलवाकर हितग्राहियों को दिलवाया राशन
सोहागपुर: राशन वितरण की समस्या को लेकर ग्रामीण पहुंचे एसडीएम कार्यालय।

सोहागपुर- संवाददाता: शेख आरिफ
सोहागपुर: जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली गुंदरई पंचायत राशन दुकान से राशन प्राप्त करने वाले हितग्राही राशन वितरण कि समस्या को लेकर ग्राम समनापुर से 40 से 50 महिलाएं एवं पुरुष एसडीएम कार्यालय शिकायत करने पहुंचे। ग्रामीणों ने आपनी शिकायत में बताया कि सेल्समेन लोकेश ठाकुर द्वारा पिछले तीन दिवस से अनाज वितरण नहीं किया जा रहा जिससे हितग्राहियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एस.डी.एम असवन राम चिरावन ने ग्रामीणों की समस्या सुन सेल्समेन लोकेश ठाकुर को तत्काल कॉल कर राशन वितरण की जानकारी ली गई सेल्समेन लोकेश ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा प्रतिदिन राशन वितरण किया जा रहा है परंतु बीच-बीच में सरवर ना होने के कारण 30-40 लोगों को राशन वितरित नहीं हो पाया है। एसडीएम असवन राम चिरावन ने सेल्समेन लोकेश ठाकुर को फोन पर ही मौखिक आदेश देते हुए कहा कि आज ही रात को राशन दुकान खोलकर एवं बिजली पानी की व्यवस्था कराकर हितग्राहियों को तत्काल राशन वितरण किया जाए।
एसडीएम असवन राम चिरावन ने बताया कि कुछ ग्रामीणजन शाम 6:00 मेरे कार्यालय में राशन वितरण की समस्या को लेकर आए थे ग्रामीणों की समस्या सुनकर एवं आगामी महाशिवरात्रि के त्यौहार के चलते मेरे द्वारा सेल्समेन लोकेश ठाकुर को रात को ही राशन वितरण करने के आदेश दिए गए हैं जिससे ग्रामीण हितग्राही अपना राशन प्राप्त कर महाशिवरात्रि के त्यौहार को हर्ष और उल्लास के साथ बना सके। हितग्राही एसडीएम की तत्काल कार्रवाई से संतुष्ट होकर खुशी-खुशी अपना राशन प्राप्त करने राशन दुकान पहुंचे और अपना राशन प्राप्त किया।