गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

एनटीपीसी में सुरक्षा मानकों का तत्काल पालन करो! मृतक नरेश पाल की मौत की उच्च स्तरीय जांच कर मुआवजा दो: माकपा

एनटीपीसी में सुरक्षा मानकों का तत्काल पालन करो! मृतक नरेश पाल की मौत की उच्च स्तरीय जांच कर मुआवजा दो: माकपा

एनटीपीसी में सुरक्षा मानकों का तत्काल पालन करो! मृतक नरेश पाल की मौत की उच्च स्तरीय जांच कर मुआवजा दो: माकपा

गाडरवारा। मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड जगदीश पटेल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गाडरवारा क्षेत्र में एनटीपीसी एक बहुत बड़ा उपक्रम है जिसमें हर क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के सामने सुरक्षा को लेकर चुनौति होती है। आए दिन मजदूरों के साथ अनहोनी दुर्घटनाएं घटित होने की सूचनाएं मिलती रहती है जिसकी मुख्य वजह सुरक्षा मानकों के अनुसार मजदूरों को सुरक्षा साधन उपलब्ध नकराते हुए दबाव में मनमाने तरीके से काम कराना है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एनटीपीसी में ठेकेदारी प्रथा जमकर हावी है और वह भी सत्तासीन ओर विपक्ष के बड़े धनाढ्य उन पर कब्जा किया हुए है। मज़दूरों की वास्त्विक मजदूरी यदि 16हजार है तो पेमेंट मिलते ही अपने खाते से निकालकर मजदूरों को गेट से निकलने के पहले 3हजार रुपए ठेकेदार को देना पड़ रहा है यदि नहीं दिया, या बाहर जाकर प्रचार किया तो बाहर का रस्ता दिखा दिया जाता है।
नरेश पाल एक गरीब घर का चिराग जो अपने परिवार को पालने बाला था वह एनटीपीसी के कुप्रबंधन और पैसे के लिए मानवीयता को त्याग चुके भेड़ियों का शिकार हो गया जिसे प्रबंधन ने समय पर उसकी मौत की खबर देना भी मुनासिब नहीं समझा।
मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी नरसिंहपुर शासन प्रशासन से मांग करती है मृतक के बच्चों की अच्छी शिक्षा, परिवार के एक सदस्य को उसके मजदूरी के समकक्ष नौकरी और 50लाख का मुआवजा दे।
मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिजनों से मिलकर घटना स्थल का दौरा करेगा और एनटीपीसी प्रबंधन से तत्काल सुरक्षा मानकों के अनुसार हर मजदूर को सुरक्षा साधन मुहैया कराए जाने, और एनटीपीसी में मजदूर संगठनों के कार्यालय के लिए स्थान अलाट करने जिससे मजदूरों के हकों को उठाया जाने प्रबंधन से मांग करेगा और मजदूरों की सुरक्षा संरक्षा के लिए संघर्ष करेगा। जगदीश पटेल सचिव मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी नरसिंहपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!