एनएसएस मुक्त इकाई शिविर से लौटे स्वयंसेवकों का वृक्ष देकर सम्मान

संवाददाता अवधेश चौकसे
नरसिंहपुर, 04 अप्रैल 2025 — राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) मुक्त इकाई के सात दिवसीय शिविर से वापसी के उपरांत स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नरसिंहपुर के सात स्वयंसेवकों को वृक्ष उपहार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। इस सराहनीय पहल का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना और स्वयंसेवकों के सेवा-समर्पण को सम्मानित करना था।
यह शिविर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. देवांशु गौतम के नेतृत्व में जबलपुर के प्रसिद्ध भेड़ाघाट में आयोजित किया गया। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर से संबंधित इस शिविर में नरसिंहपुर जिले का प्रतिनिधित्व जिला दलनायक गणेश प्रजापति एवं वरिष्ठ स्वयंसेवक आशुतोष मेहरा के नेतृत्व में किया गया। कॉलेज से चयनित सात स्वयंसेवक — रोहित नोरिया, मनीषा राजपूत, कविता यादव, वेदांत दुबे, ब्रजेश चौधरी, नंदनी ठाकुर एवं दिनेश अग्रवाल — ने इसमें सहभागिता की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. बी. सिंह के मार्गदर्शन में तथा छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो. रीता रावत और छात्र इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जी.एस. मार्सकोले के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
समारोह के दौरान शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवकों ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे अन्य छात्र-छात्राएं भी ऐसे शिविरों में भाग लेने के लिए प्रेरित हो सकें। कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वयंसेवक मोहित वर्मा एवं ईशा राजपूत ने मार्गदर्शन दिया, जबकि छात्रा इकाई दलनायिका शिखा वर्मा ने शिविरों में भागीदारी से मिलने वाले अवसरों पर प्रकाश डाला।
प्रो. रीता रावत ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना न केवल सामाजिक सेवा का माध्यम है, बल्कि यह विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास में भी सहायक है। सह प्रभारी प्रो. प्रीति कौरव ने युवाओं को मानसिक तनाव से उबरने के उपायों पर चर्चा की और उन्हें संतुलित जीवनशैली अपनाने की सलाह दी।
इस गरिमामयी आयोजन में सह दलनायिका राशिका चौरसिया, नेहा चौधरी, मीडिया प्रभारी श्रुति गुप्ता, सविता ठाकुर, विवेक साहू, राज लोधी, राजू, यशवंत साहू, रितिक कुशवाहा, विवेक मेहरा सहित कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे और सहभागिता करने वाले साथियों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन डॉ. जी.एस. मार्सकोले द्वारा किया गया, जबकि मंच संचालन की जिम्मेदारी हर्षित चौरसिया ने निभाई।