डॉक्टर मरीज के परिजन के बीच हुए झगड़े के मामले ने पकड़ा तूल
पुलिस को ज्ञापन सौपकर निष्पक्ष जांच की मांग की
गाडरवारा । शासकीय अस्पताल में शुक्रवार को मरीज के परिजन और डॉक्टर के बीच हुए झगड़े का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है झगड़े के दूसरे दिन मरीज के परिजन के साथ बड़ी संख्या स्थानीय लोग गाडरवारा थाने शिकायत करने पहुचे ओर थाने के सामने जमीन पर बैठ गए विरोध जताया ।
नगर निरीक्षक उमेश तिवारी को स्थानीय लोगों ने ज्ञापन सौपकर मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए , वहीं पुलिस प्रशासन पर भी आरोप लगाये गये की गाडरवारा पुलिस ने डॉक्टरों के दबाव में आकर बगैर जांच के मरीज के परिजन पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया ।
ज्ञापन में मांग की गई है कि घटना के सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाए । शुक्रवार 6 सितंबर को शासकीय चिकित्सालय के अधिकारी कर्मचारियों ने मिलकर गाडरवारा थाने में मरीज के परजिन के खिलाफ ज्ञापन सौपा था , गाडरवारा अस्पताल में मरीज के परिजन संदीप दुबे और ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर त्रिभुवन कौरव के बीच अस्पताल में झगड़ा हुआ था उक्त मामले में संदीप दुबे के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने ज्ञापन देकर गाडरवारा थाने में मामला दर्ज करवाया था ।
जिसके विरोध में शनिवार को डॉक्टर त्रिभुवन कौरव के खिलाफ संदीप दुबे के पिता के साथ बड़ी संख्या में लोगों ने भी ज्ञापन सौपकर निष्पक्ष जांच की मांग की । ज्ञापन देते समय कांग्रेस नेता रविशेखर जायसवाल, अभिनव ढिमोले, राजीव दुबे सहित कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।