चैत्र नवरात्र की भक्ति में डूबा शहर, देवी मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

गाडरवारा। चैत्र नवरात्र प्रारंभ होते ही शहर और ग्रामीण अंचलों में भक्तिमय माहौल देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना और जलाभिषेक कर रहे हैं। रविवार सुबह से ही खेरापति, बीजासेन, हिंगलाज, सिंहवाहिनी, शक्तिधाम, कांच मंदिर सहित अन्य देवी मंदिरों में दर्शनार्थियों की लंबी कतारें लगी रहीं।
घरों में हुई जवारों की स्थापना, नर्मदा जल से हो रहा अभिषेक
नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं ने घरों में घट स्थापना और जवारे बोने की परंपरा का पालन किया। कई भक्तजन नर्मदा स्नान कर नर्मदा जल लेकर आए और मंदिरों में देवी मां का अभिषेक किया। नवरात्र के नौ दिनों तक श्रद्धालु उपवास रखते हुए पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन कर रहे हैं।
बाजारों में बढ़ी चहल-पहल, पूजन सामग्री के बढ़े दाम
नवरात्र की शुरुआत से पहले ही पूजन सामग्री और फलों की मांग बढ़ने से इनके दामों में इजाफा हो गया है। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के चलते बाजारों में रौनक बनी हुई है।
शहर में हो रहे धार्मिक आयोजन
शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में देवी जागरण, जस गीत, भजन संध्या और भगतों के विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। श्रद्धालु मां दुर्गा की भक्ति में लीन होकर उनकी आराधना कर रहे हैं।
नवरात्र की इस भक्तिमय उमंग के साथ श्रद्धालु मां दुर्गा से सुख-समृद्धि की कामना कर रहे हैं। नवरात्र के समापन पर जवारों का विसर्जन कर श्रद्धालु माता रानी को विदाई देंगे।