बिग ब्रेकिंग: सालीचौका के शिवाजी वार्ड में आज होगा अतिक्रमण हटाने का अभियान

संवाददाता अवधेश चौकसे
सालीचौका। आज 26 मार्च 2025 को नगर परिषद सालीचौका के वॉर्ड क्रमांक 15, शिवाजी वार्ड, ग्राम केशला में शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। माननीय हाईकोर्ट जबलपुर के आदेश के तहत यह अभियान चलाया जाएगा, जिसमें राजस्व विभाग गाडरवारा की टीम पूरी तैयारी के साथ मौके पर मौजूद रहेगी।
अतिक्रमण हटाने में फिर होगी कार्रवाई या चलेगा राजनीतिक दबाव?
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या राजस्व विभाग सख्ती से कार्रवाई कर पाएगा या फिर राजनीतिक दबाव में मामला ठंडे बस्ते में चला जाएगा। पिछले कई वर्षों से अतिक्रमण हटाने की सिर्फ औपचारिकताएं ही निभाई जाती रही हैं, लेकिन असल में प्रभावी कार्रवाई नहीं हो सकी।
50 एकड़ शासकीय भूमि पर नेताओं के करीबियों का कब्जा
सूत्रों के अनुसार, करीब 50 एकड़ शासकीय भूमि पर वर्षों से नेताओं के करीबी लोग खेती कर रहे हैं और अवैध खनन भी जारी है। इस भूमि का उपयोग गौ माता के भोजन-पानी की व्यवस्था के लिए किया जा सकता था, लेकिन निजी स्वार्थ के चलते इस पर अवैध खेती और अन्य गतिविधियां संचालित हो रही हैं।
अब क्या होगी प्रशासन की अगली कार्रवाई?
आज की कार्रवाई के बाद यह साफ होगा कि क्या प्रशासन इस बार सख्ती से अतिक्रमण हटा पाएगा या फिर राजनीतिक प्रभाव में अधिकारी बैकफुट पर चले जाएंगे। जनता की नजरें इस कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।