भटेरा में शिव महापुराण कथा का शुभारंभ, भक्तिमय माहौल में गूंजा “हर हर महादेव”
सात दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

गाडरवारा | ग्राम पंचायत भटेरा में इन दिनों वरहाल माता समिति, दद्दा जी शिष्य मंडल और ग्रामवासियों के संयुक्त तत्वावधान में 7 दिवसीय संगीतमय शिव महापुराण ज्ञान यज्ञ, रुद्री निर्माण व रुद्राभिषेक का आयोजन भक्तिभाव के साथ चल रहा है। आयोजन स्थल पर आध्यात्मिक वातावरण बना हुआ है और श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।
कथा वाचक पं. राजकुमार शास्त्री (श्रीधाम वृंदावन धाम, बाँसखेड़ा) ने अपने प्रवचन में कहा कि:
“महाशिवरात्रि पर एक दिन का पूजन, वर्ष भर की पूजा के बराबर फलदायक होता है। शिव पुराण में कहा गया है कि मिट्टी से बने किसी भी आकार के शिवलिंग की पूजा से एक समान फल प्राप्त होता है।”
श्रद्धालु प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक संगीतमय कथा प्रवचन में भाग ले रहे हैं। भजनों के साथ जन्मकथा का श्रवण कर भक्त भावविभोर हो रहे हैं।
रुद्राभिषेक और रुद्री निर्माण विधिपूर्वक सम्पन्न हो रहा है।
कथा समापन के पश्चात श्रद्धालु माँ नर्मदा के भटेरा घाट पर जाकर रुद्री विसर्जन कर रहे हैं, जहाँ भव्य नर्मदा आरती भी की जा रही है। घाट पर धर्म प्रेमी जनता पुण्य अर्जित कर रही है।
पूजा-अर्चना की विधि पं. नरेंद्र कुमार दुबे व पं. आकाशदीप तिवारी द्वारा संपन्न कराई जा रही है। आयोजन समिति ने क्षेत्र के श्रद्धालुओं से इस पुण्य कार्य में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।