धर्ममध्य प्रदेशराज्यसालीचौका
भगवान विश्वकर्मा प्रकोटोत्सव पर पूजन महोत्सव मंगलवार को
भगवान विश्वकर्मा प्रकोटोत्सव पर पूजन महोत्सव मंगलवार को

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
भगवान विश्वकर्मा प्रकोटोत्सव पर पूजन महोत्सव मंगलवार को
सालीचौका नरसिंहपुरः सृष्टि के सृजनकर्ता भगवान श्री विश्वकर्मा के प्रकटोत्सव पर मंगलवार 17सितंबर को पूजनन महोत्सव हर्षोल्लास के मनाया जायेगा।
उल्लेखनीय हैं कि रेल्वेफाटक के पास विगत 23 वर्षों से इस वर्ष भी सृष्टि रचेता भगवान श्री विश्वकर्मा के प्रकृटोत्सव पर महेश विश्वकर्मा के निज निवास पर विश्वकर्मा सेवा समिति के तत्वावधान में हवन पूजन एवं महाआरती 11बजे ,महाप्रसादी 2बजे से,कन्या भोजन 3.30 बजे से आयोजित किया किया जा रहा है वहीं रात्री 8बजे सुंदर कांड पाठ उपरांत भजन संध्या का आयोजन किया गया है, दुसरे दिन 18सिंतबर को झिकौली नर्मदा तट पर मूर्ति विसर्जन के सुबह 8बजे रवाना होगी।उपरोक्त सभी आयोजित कार्यक्रमो में समिति ने समस्त भक्तों से शामिल होने की विनम्र निवेदन किया है
WhatsApp Group
Join Now