भीषण सड़क हादसा: कंटेनर की टक्कर से शिक्षिका दुर्गा ठाकुर की मौके पर मौत, पति गंभीर रूप से घायल

चांवरपाठा (नरसिंहपुर), NH-45 | नेशनल हाईवे 45 पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में गंगई ग्राम पंचायत में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती दुर्गा ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल को तत्काल नरसिंहपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा चांवरपाठा तिगड्डा के पास हुआ जब दुर्गा ठाकुर अपने पति के साथ बाइक से अपने गृह ग्राम बरमान से गंगई स्कूल जा रही थीं। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और घटनास्थल से फरार हो गया।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि श्रीमती ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पति को स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए भेजा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
कंटेनर की पहचान और चालक की तलाश जारी है। यह हादसा न केवल एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, बल्कि सड़क सुरक्षा पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।