भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस निकाली गई जागरूकता रैली
भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस निकाली गई जागरूकता रैली
भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस निकाली गई जागरूकता रैली
नरसिहंपुर : जिला स्काउट गाइड संघ संरक्षक कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन एवं जिला स्काउट संघ अध्यक्ष श्री महंत प्रीतमपुरी के मार्गदर्शन मे जिले के शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में 7 नवम्बर को 75 वां भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान स्काउट मास्टर द्वारा कैंसर जैसे घातक रोग से बचाव के लिए जागरूकता रैली एवं जलवायु परिवर्तन पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।
भारत स्काउट गाइड स्थापना दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नयाखेड़ा (बासादेही) और सीएम राइज स्कूल सांईखेड़ा के प्राचार्य श्री सीके विश्वकर्मा, स्काउट गाइड मास्टर श्री भानुप्रताप सिंह राजपूत ने कैंसर जन जागरूकता अभियान रैली निकाली गई। शासकीय अस्पताल सांईखेड़ा में डॉ. अनन्या चौकसे एवं डॉ. आदित्य अग्रवाल ने विद्यार्थियों को कैंसर जैसी घातक बीमारी के बारे में जानकारी दी।
इसी तरह सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय करेली, एकीकृत शासकीय हाईस्कूल कुकलाह, शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल चाँदनखेड़ा, शासकीय हाई स्कूल बगासपुर एवं शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल पनारी में भी कैंसर जैसे घातक रोग से बचाव के लिए विद्यालय के स्काउट मास्टर द्वारा जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान जलवायु परिवर्तन पर कार्यक्रम आयोजित किये गये।