क्राइमगाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

अज्ञात चोरों ने की डंपर वाहनो की 6 बैटरी चोरी

अज्ञात चोरों ने की डंपर वाहनो की 6 बैटरी चोरी

गाडरवारा । विगत दिवस किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीन डंपर वाहनों की 6 बैटरियाँ चोरी कर ली गई है ।
पुलिस थाने में बैटरी चोरी की शिकायत की है । आवेदक विपिन श्रीवास्तव पिता रमेश श्रीवास्तव ग्राम मुंगुड़ी तह. मानपुर जिला उमरिया म.प्र. का निवासी हॅू तथा व्ही. आर.एल. कंपनी में मैनेजर के रूप में कार्यरत हूँ। विगत दिनांक 24.10.2024 को चीचली गाडरवारा रोड पर स्थित रेल्वे फाटक बंद होने के कारण हमारी कंपनी के तीन डम्फर रजि.नं. क्रमशः CG04PE 1022, CG04PE1016 एवं CG04PE1019 को राजेन्द्र बाबू वार्ड(इमलिया) गाडरवारा स्थित मनोज ममार के घर के बाजू में पड़ी खाली जगह में खड़े किये गए थे,

वाहन खड़े करते समय उनमें 12-12 वोल्ट की 6 बैटरियाँ लगी थी परंतु आज दिनांक 26.10.2024 को जब में मौके पर वाहनों को चेक करने गया तो पाया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तीनों वाहनों की 6 बैटरियाँ चोरी कर ली गई थीं, जिनके बारे में मैंने आस-पास जानकारी की परंतु कोई पता नहीं चला। वाहनों की बैटरियाँ चोरी होने से करीब 1लाख का नुकसान हुआ है। आवेदक की कंपनी के 03 डम्फरों की 06 बैटरियों अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के संबंध में शिकायत दर्ज कर बैटरियो की पतासाजी कर दोषी व्यक्ति के विरूद्ध कार्यवाही की जाए ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!