मोहपानी 27 वे दिन धरना जारी! माकपा एवं किसान सभा के जिले के पदाधिकारी पहुंचे धरना स्थल
मोहपानी 27 वे दिन धरना जारी! माकपा एवं किसान सभा के जिले के पदाधिकारी पहुंचे धरना स्थल
रिपोर्टर विमल श्रीवास
मोहपानी 27 वे दिन धरना जारी! माकपा एवं किसान सभा के जिले के पदाधिकारी पहुंचे धरना स्थल
गाडरवारा । चीचली समीप ग्राम पंचायत मोहपानी बिकास खंड चीचली में हुए भारी भ्रष्टाचार की जांच कर रिपोर्ट की मांग को लेकर आज 27 वे दिन धरना जारी है।
इस धरने में समाज सेवी संगठनों किसान सभा, आदिवासी एकता महासभा एवं स्ट्रिंगर 24 के फाउंडर विक्रम सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में चलाया जा रहा है, ज्ञात हो धरना स्थल से 80 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय तक भ्रष्टाचार की अर्थी लेकर पदयात्रा करते हुए पहुंचे जहां प्रशासन ने कलेक्ट्रेट पहुंचने के पूर्व न्यायालय के पास रोक दिया, प्रदर्शनकारी रोड़ पर ही धरने पर बैठ गए, जिला प्रशासन ने 5 दिन के अन्दर जांच कर प्रदर्शनकारियों को जांच रिपोर्ट देने का बादा किया जिससे जिले से वापिस आकर धरना स्थल पर ग्राम में धरना जारी है।
आज 27 बे दिन मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी के जिला सचिव जगदीश पटेल, किसान सभा पदाधिकारी भी समर्थन देने मोहपानी पहुंचे और वहां से जनपद सीईओ एवं एस डी एम महोदय गाडरवारा को ज्ञापन सौंपकर तत्काल जांच कर जांच रिपोर्ट जारी कर दोषियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा,, ज्ञापन में उल्लेख किया है शीघ्र कार्यवाही नहीं होती तो ग्रामीणों के साथ माकपा, किसान सभा, आदिवासी एकता महासभा जनपद की तालाबंदी,चक्काजाम, आमरण अनशन करने मजबूर होगी जिसकी जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
धरना स्थल पर समर्थन एवं जनपद, एसडीएम कार्यलय पर ज्ञापन सौंपने वालों में माकपा जिला सचिव जगदीश पटेल, जिला समिति सदस्य एवं वरिष्ठ नेता एन एस पटेल, किसान सभा उपाध्यक्ष देवेंद्र वर्म, लीलाधर वर्मा, भैरों प्रसाद विश्वकर्मा, तुलसीराम श्रीवास, यदुराज वर्मा, विश्राम वर्मा, रामनारायण पटेल, गंगाराम बघेले, कालूराम वर्मा, भरत कौरव मौजूद रहे।