Gadarwara News-विद्युत विभाग के ए सी ने किसानों के साथ की बैठक ! विद्युत समस्या का जल्द होगा निदान
विद्युत विभाग के ए सी ने किसानों के साथ की बैठक ! विद्युत समस्या का जल्द होगा निदान
गाडरवारा l मध्य प्रदेश विद्युत मंडल कार्यालय एवं विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों एवं किसानों के बीच विद्युत समस्याओं के समाधान के संदर्भ में बैठक आयोजित की गई ।
इस बैठक में विद्युत विभाग के ए सी अमित चौहान, डी ई आशुतोष ओझा ने उपस्थित किसानों द्वारा बताई गई तहसील क्षेत्र के किसानों को हो रही विद्युत समस्या पर चर्चा करते हुए कहा कि सूखा, बनवारी, सलैया, भोड़झिर में विद्युत पोल लगाने तार खींचने कार्य जल्द किया जाएगा। जिनका वर्क आर्डर भी हो चुका है।
सालीचौका में व्यापारियों की समस्याओं का निदान करने के लिए रेलवे के नीचे से लीड डाली जायगी । मारेगांव की विद्युत समस्या का भी समाधान किया जाएगा , डी एल लाइन नांदनेर से देवरी तक अलग फीडर से होगी । सडूमर से सुपारी ए जी कृषि लाइन की व्यवस्था होगी । ट्रांसफार्मर के संबंध में अनुदान योजना में जो छूट मिलेगी उसके तहत कृषक खुद अपने खर्चे से डीपी लगवा सकता है इस योजना का जल्द लाभ मिलेगा। नांदनेर से देवरी तक पावर हाउस विद्युत सब स्टेशन के लिए प्रपोजल मंत्रालय भेजा गया है । नर्मदापुरम नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद दर्शन सिंह चौधरी द्वारा बीते दिनों विद्युत विभाग के अधिकारियों को निगरानी बैठक में दिशा निर्देश दिए गए था उसी का पालन करते हुए विद्युत विभाग के ए सी अमित चौहान ने गाडरवारा में उक्त बैठक का आयोजन किसानों के साथ किया । इस बैठक में कृषक देवेंद्र पटेल देवरी, मुकेश पटेल, माधव सिंह पटेल , राव राजेंद्र प्रताप सिंह सहित अनेको कृषक उपस्थित रहे किसानों के प्रतिनिधिमंडल मंडल ने विद्युत विभाग के उच्च अधिकारियों से किसानों की समस्याओ का जल्द समाधान करने की बात रखी ।