एड्स जागरूकता के तहत रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
नरसिंहपुरः प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर में संचालित रासेयो छात्र एवं छात्रा इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. सतीश दुबे के मार्गदर्शन में एचआईवी एड्स जागरूकता कार्यक्रम के तहत् रेड रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
प्रतियोगिता में छात्रों में प्रथम स्थान हर्षित चौरसिया ने तथा द्वितीय स्थान सौरव कुशवाहा ने तथा तृतीय स्थान हर्षराज जाटव ने प्राप्त किया वहीं छात्रा इकाई में प्रथम स्थान रितु ठाकुर तथा द्वितीय स्थान प्रभा चौधरी ने प्राप्त किया वहीं तृतीय स्थान अभिलाषा मेहरा ने प्राप्त किया अब वे सभी विश्वविद्यालय स्तर पर दिनांक 22.10.2024 को सहभागिता करेंगे ।*
*इस प्रतियोगिता के आयोजन में छात्रा इकाई कार्यक्रम अधिकारी प्रो.ज्योत्स्ना झारिया , सह प्रभारी प्रो.प्रीती कौरव तथा छात्र ईकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ.जी.एस. मर्सकोले तथा सह-संयोजक डॉ. नरेश नेमा मौजूद रहे उन्होंने ही इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया इस अवसर पर छात्र रोहित सिंह गोंड , राशिका चौरसिया , श्रुति गुप्ता तथा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहें। दलनायक वेदांत दुबे ने उन सभी प्रतिभागी विजेता छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं प्रेषित की ।