विकासखंड स्तरीय नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला के लिए युवा उद्यमियों व संस्थाओं से 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
विकासखंड स्तरीय नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला के लिए युवा उद्यमियों व संस्थाओं से 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित
नरसिहंपुर : जिले के विकासखंड स्तरीय नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला करेली, गोटेगांव, तेन्दूखेड़ा- चांवरपाठा, सांईखेड़ा एवं चीचली में प्रयोगशालाओं को संचालित करने के लिये संचालनालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा सूचना प्रकाशित की गई है।
उप संचालक कृषि नरसिंहपुर ने बताया कि जिले में विकासखंड स्तरीय नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला में युवा उद्यमियों/ संस्थाओं द्वारा मृदा नमूना परीक्षण कराये जाने के लिये मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला के आवंटन के लिए एमपी ऑनलाईन के माध्यम से प्रस्ताव/ आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। युवा उद्यमी/ कृषि संबद्ध संस्थाएं अपने आवेदन 18 अक्टूबर तक https://mpkrishi.mp.gov.in पोर्टल पर स्वयं एवं एमपी ऑनलाईन कियोस्क केन्द्र के माध्यम से आवेदन पत्र ऑनलाईन कर सकते हैं। आवेदन की संक्षिप्त सूचना विभागीय वेवसाइट https://mpkrishi.mp.gov.in पर उपलब्ध है।