गाडरवाराधर्ममध्य प्रदेशराज्य
नगर में सांप्रदायिक सौहार्द के साथ निकला जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
हर्षोल्लाह के साथ मनाया मोहम्मद साहब का जन्म दिवस
नगर में सांप्रदायिक सौहार्द के साथ निकला जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस
हर्षोल्लाह के साथ मनाया मोहम्मद साहब का जन्म दिवस
गाडरवारा । मुस्लिम समुदाय द्वारा हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस जश्ने ईद मिलादुन्नबी हर्षोल्लाह के साथ मनाई गई । नगर की सभी मस्जिदों एवं नगर को जगह जगह दुल्हन की तरह सजाया गया था ।
WhatsApp Group
Join Now
जश्ने ईद मिलादुन्नवी खुशनुमा अंदाज में मनाते हुए जामा मस्जिद कमेटी द्वारा शुक्रवारा बाजार से मोहम्मदी जुलूस निकाला गया ,जो शिवालय चौक, शक्ति चौक, मुन्ना मिस्त्री , महावीर भवन, पानी की टंकी , छोटी मस्जिद से वापस चावड़ी ,चौकी, झंडा चौक, पुरानी गल्ला मंडी से पुरारा बस स्टैंड मार्ग, गंज स्कूल होता हुआ वापस मस्जिद पहुँचा वहां समापन पर सलाम पढ़ने के बाद वतन की खुशहाली एकता भाईचारे के लिए दुआए खेर की गई एवं तबर्रुक तकसीम किया गया ।
जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज व कारी जुवेर आलम , फैजाने मदीना मस्जिद के इमाम दानिश अत्तारी, छोटी मस्जिद के हाफिज अब्दुल गफ्फार, जमा मस्जिद कमेटी अध्यक्ष अबरार खान, छोटी मस्जिद अध्यक्ष उवेश कुरेशी, फैजाने मदीना अध्यक्ष हाजी राहुफ खत्री नाते पाक पढ़ने वालों के साथ चल रहे थे ।
जगह जगह हुआ स्वागत
मोहम्मदी जुलूस का श्याम टॉकीज के पास, चर्च के सामने फैजाने मदीना मस्जिद कमेटी एवं मकसूद खान ने शक्ति चौक नोजवान कमेटी ने, मुन्ना मिस्त्री के सामने युवाओ द्वारा, महावीर भवन के सामने मुस्लिम त्यौहार कमेटी, छोटी मस्जिद कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जिनेश जैन ने स्वागत किया ।
पुराने बस स्टैंड सोसायटी के सामने नगर पालिका अध्यक्ष पंडित शिवाकांत मिश्रा, पूर्व विधायक श्रीमती साधना स्थापक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र साहू , राजकुमार पालीवाल, विकास जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष पीयूष जैन सत्तार खान , कमल ठाकुर ,पूर्व पार्षद प्रवेश राय, रीतेश राय, शाहिद कुरेशी आदि ने पुष्प वर्षा कर जुलूस का स्वागत किया साथ ही हाफिज जुबेर आलम को पुष्प माला पहनाकर इस्तकबाल किया ।
प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद
जुलूस के दौरान पूरे समय एसडीएम कलावती ब्यारे, एसडीओपी रत्नेश मिश्रा, तहसीलदार प्रियंका नेताम, नगर निरीक्षक उमेश तिवारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे प्रशासनिक अधिकारियों ने व्यवस्थित तरीके से जुलूस को संपन्न कराया ।