भोपालमध्य प्रदेशराज्य

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को दी बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को दी बड़ी सौगात

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को दी बड़ी सौगात

भोपाल।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज इंदौर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं को एक बड़ी सौगात दी। उन्होंने इंदौर जिला प्रशासन की अभिनव पहल के तहत बनाई गई अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त लाइब्रेरी मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केंद्र का लोकार्पण किया। होलकर साइंस कॉलेज में स्थापित लाइब्रेरी मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केंद्र में प्रतिदिन 400 विद्यार्थी बैठकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे। इस लाइब्रेरी में उन्हें वह सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी जो किसी एक निजी लाइब्रेरी में रहती है।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवाओं से चर्चा की और उनके अनुभव सुने। युवाओं से चर्चा के दौरान उनका हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने युवाओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्री मनोज पटेल, श्री मधु वर्मा तथा श्री गोलू शुक्ला, अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के अध्यक्ष श्री सावन सोनकर, संभागायुक्त श्री दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर श्री राकेश गुप्ता, कलेक्टर श्री आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री शिवम वर्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इस अवसर पर बताया गया कि मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र जिला प्रशासन का अभिनव नवाचार है। इसमें नाम मात्र शुल्क पर युवाओं को अत्याधुनिक सर्व सुविधा युक्त लाईब्रेरी का लाभ मिलेगा। वर्तमान में  प्रतियोगी परीक्षाओं में अत्यधिक प्रतिस्पर्धा है। महंगे कोचिंग संस्थानों में साधन सम्पन्न युवाओं को तो प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के संसाधन मिल जाते हैं, वहीं साधारण परिस्थिति के प्रतिभाशाली युवाओं को उचित अध्ययन सामग्री, इन्टरनेट से लेटेस्ट रीडिंग मटेरियल की तलाश रहती है। अच्छे संसाधन देते हुये साधारण परिवारों के युवाओं को भी अपने केरियर की उडान को दिशा देने का अवसर मिले। इसके लिये कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में स्थानीय होलकर महाविद्यालय में छात्रों के लिये आधुनिक लायब्रेरी  के रूप में मुख्यमंत्री परीक्षार्थी सुविधा केन्द्र  बनाया गया है।  सुविधा केन्द्र पर लक्झरी निजी लायब्रेरी के समान सुविधा मिलेगी। बैठक हेतु सुविधाजनक फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। उक्त केन्द्र पर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं के लिये अच्छी स्पीड की इंटरनेट वाईफाई सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे युवाओं की ऑनलाईन रीडिंग कंटेन्ट तक पहुंच रहेगी। केन्द्र पर दो सत्रों में प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे एवं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक चलेगा। कालेज परिसर में स्थित इण्डियन कॉफी हाऊस द्वारा उक्त केन्द्र से जुडने वाले विद्यार्थीयो को केन्टिन का उपयोग करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउण्ट दिया जाएगा। केन्द्र पर स्वच्छ शीतल पेयजल हेतु आरओ फिल्टर युक्त वाटर कूलर सुविधा भी रहेगी।

सीईओ श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया कि उक्त केन्द्र पर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा के लिये अध्ययन सामग्री हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में एवं प्रमुख समाचार पत्र, पत्रिकाऐं भी उपलब्ध रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!