गाडरवारामध्य प्रदेशराज्य

सालीचौका कॉलेज संचलित कराने सभी राजनेतिक दलों, समाजसेवियों से विनम्र अपील

सालीचौका कॉलेज संचलित कराने सभी राजनेतिक दलों, समाजसेवियों से विनम्र अपील

सालीचौका कॉलेज संचलित कराने सभी राजनेतिक दलों, समाजसेवियों से विनम्र अपील

गाडरवारा । मध्य प्रदेश किसान सभा एवं माकपा नेता कामरेड जगदीश पटेल ने विज्ञप्ति जारी कर सालीचौका में कालेज हेतु सर्व सुबिधा उपलब्ध कराए जाने सभी राजनेतिक दलों, सरकार सहित समाजसेवियों से अपील की है।
लम्बे समय से क्षेत्र में सभी राजनेतिक दल समाजसेवी संगठनों द्वारा किए गए प्रयास के बाद सालीचौका में कालेज संचालित किए जाने स्वीकृति मिली हुई है जिसके तहत सालीचौका हाई स्कूल में संचलित किए जानें स्थल चयन होकर प्रभारी नियुक्ति भी हुई है। लेकिन कालेज संचालित करने न लेब की व्यवस्ता है न ही जरूरी उपयोगी सामग्री या अलग अलग सब्जेक्ट के प्रोफेसर की व्यवस्था की गई है ,जिसके परिणाम स्वरूप क्षेत्रीय छात्र छात्राओं में स्वाभाविक ही शंका होती है कि बग़ैर साधन के पढ़ाई कैसे होगी।
छात्रों अभिभावकों से सालीचौका कालेज में एड्मिशन हेतु किया गया संपर्क।
उपरोक्त सवाल सभी के सामने है जो जायज और विचारणीय है। अभी केवल आर्ट्स विषय के छात्रों से निवेदन किया है सालीचौका में ऐडमिशन ले और इस दौरान कालेज बिल्डिंग सहित अन्य सुविधाओं की मांग पढ़ो और लडो नारे के साथ शासन प्रशासन से किए जाने प्रयास किया जाएगा।
शासन द्वारा दूसरा सत्र शुरू होने के बाबजूद कालेज बिल्डिंग हेतु अभी तक जगह का चयन तक नहीं किया गया है भवन निर्माण तो दूर की बात है। शासन प्रशासन द्वारा स्वीकृति के बाद हाईस्कूल बिल्डिंग तय की थी तो वहां पर जरूरी सामग्री लेब अलग अलग विषय के प्रोफेसर सहित कॉलेज के लिए सुविधाएं की जानी चाहिए थी।
मध्य प्रदेश किसान सभा क्षेत्रीय राजनेतिक दलों, सरकार के माननीय मंत्री, जिला, जनपद, नगरपरिषद , समस्त समाजसेवियों से अपील है कालेज बिल्डिंग सहित सर्व सुविधा हेतु अतिशीघ्र प्रयास करें, ताकि सालीचौका क्षेत्र के कई छात्र छात्राएं कालेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर सकें।
कई छात्र छात्राएं पिपरिया,गाडरवारा दूरस्थ जानें के कारण शिक्षा से वंचित रह रहे हैं, साथ ही आए दिन ट्रेनों की लेट लतीफी, कैंसिल होना आम बात हो गई है जिससे आधा समय बर्बाद जाता है, साथ ही कुछ घटना दुर्घटना होने पर कई तरह की शंकाए करके क्षेत्र को बदनाम करने का प्रयास किया जाता है, इसलिए अतिआवश्यक है सालीचौका में ही प्रत्यक विषय के प्रोफेसर, लेब से लेकर सर्व सुविधायुक्त कालेज बिल्डिंग के साथ व्यवस्था करने सभी जुटेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!