लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित
लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित
लाड़ली बहनों के खातों में राशि अंतरित
बीना सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में सागर जिले के कृषि उपज मंडी बीना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना के हितग्राहियों और सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को राशि अंतरित की। उन्होंने प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के बैंक खातों में 1574 करोड़ रुपये और 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों को 332.43 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की।
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजनांतर्गत नरसिंहपुर जिले में पात्र 2 लाख 13 हजार 392 महिलाओं के बैंक खातों में कुल 25 करोड़ 91 लाख 31 हजार 400 रुपये की राशि का अंतरण किया। राज्य स्तरीय कार्यक्रम को जिला स्तर, विकासखंड स्तर और ग्राम स्तर पर देखा व सुना गया। स्थानीय एनआईसी कक्ष नरसिंहपुर में महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती मोहिनी जाधव, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राधेश्याम वर्मा और लाड़ली बहनें मौजूद थी।