पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 26वीं युवा संसद प्रतियोगिता का उद्घाटन
26वीं युवा संसद प्रतियोगिता का उद्घाटन
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 26वीं युवा संसद प्रतियोगिता का उद्घाटन
बोहानी गाडरवारा। 6वीं युवा संसद प्रतियोगिता का उद्घाटन पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में हुआ, जिसमें पाँच जिलों के नवोदय विद्यालयों से लगभग 250 छात्रों ने भाग लिया। दो दिनों के इस कार्यक्रम में छात्रों ने संसद का अभिनय प्रस्तुत किया और अतिथियों के रूप में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में राजनीतिक और विधिक समझ को बढ़ाना है।
26वीं युवा संसद प्रतियोगिता का उद्घाटन
बोहानी गाडरवारा। पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 26वीं युवा संसद प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन हुआ। इस प्रतिस्पर्धा में पाँच जिलों के नवोदय विद्यालयों से लगभग 250 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। ये जिले हैं डिंडोरी, अनूपपुर, छतरपुर, झाबुआ, एवं खंडवा।
प्रतिभागियों का अभिनय
यह कार्यक्रम दो दिन तक चलेगा, 9 सितंबर 2024 से 10 सितंबर 2024 तक। नवोदय विद्यालय के बच्चों ने 55 मिनट का संसद का अभिनय प्रस्तुत किया। इस दौरान विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे गए और विधायिकी प्रक्रिया का अनुकरण किया गया।
अतिथियों की सहभागिता
उद्घाटन समारोह में श्री कैलाश सोनी एवं स्थानीय विधायक विश्वनाथ पटेल प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार तिवारी मनीष सिंह सोलंकी समस्त नवोदय स्टाफ सहित अन्य अतिथि गण उपस्थित रहे। अगले दिन 10 सितंबर को मुख्य अतिथि के रूप में दर्शन सिंह चौधरी सांसद एवं विधायक श्री विश्वनाथ सिंह पटेल जी होंगे।
कार्यक्रम का महत्व
यह कार्यक्रम संसदीय कार्य मंत्रालय द्वारा शैक्षिक संस्थानों में चलाया जाता है और नवोदय विद्यालय में यह 26वीं प्रतियोगिता की मान्यता प्राप्त कर चुकी है। इस तरह के आयोजनों से छात्रों में राजनीतिक और विधिक समझ बढ़ती है और वे देश के लोकतांत्रिक प्रक्रिया से परिचित हो पाते हैं।