सिविल अस्पताल में रेफर मरीजों को नहीं मिल रहा है एंबुलेंस सुविधा का लाभ
108 एंबुलेंस के लिए घंटो करना पड़ता है इंतजार
गाडरवारा l तहसील क्षेत्र की सबसे बड़ी सिविल अस्पताल गाडरवारा में मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ओपीडी में करीब 7 से 8 सौ मरीज रोजाना आ रहे है । लेकिन मरीजो को उचित सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है । अस्पताल में रेफर मरीजों को एवं उनके परिजनों को एंबुलेंस के लिए काफी परेशान होना पड़ता है ल सिविल अस्पताल में पूर्व राज्यसभा सांसद सुरेश पचोरी द्वारा तत्कालीन विधायक साधना स्थापक के कार्यकाल में एक एंबुलेंस दी थी वह कहा है उसका भी पता नही है एक एंबुलेंस एनटीपीसी की चिकित्सालय में खड़ी रहती है वह भी अनउपयोगी साबित हो रही है । रेड क्रॉस द्वारा एक शव वाहन भी दिया गया था ऐसा प्रतीत होता है कि वह भी कबाड़ में तब्दील हो गया । राज्यसभा सांसद विवेक तंखा द्वारा ई रिक्शा एम्बुलेंस लोकल में मरीजों की सुविधा के लिए सांसद निधि से दिया गया वह भी वह चिकित्सालय परिसर खड़ा रहकर शोभा की सुपारी साबित हो रहा है ।
शासकीय चिकित्सालय की एंबुलेंस यदि रेफर मरीजो मो मिल जाए तो कम पैसा लगेगा । लेकिन यह सुविधा मरीजो को नही मिल पा रही है । चिकित्सालय में मरीज एवं उसके परिजन उपचार के दौरान परेशान रहते है इसके बावजूद उसे अधिक पैसों में प्राइवेट एंबुलेंस करने मजबूर होना पड़ता है । सरकार ने 108 एंबुलेंस की सेवा तो दी है लेकिन 108 एंबुलेंस बुलाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है कई घंटे इंतजार करना पड़ता है । उसके बाद भी उन्हें 108 एंबुलेंस नसीब नहीं हो पाती । गुरुवार को एक महिला को सिविल अस्पताल गाडरवारा से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया कई बार फोन लगाने के बाद भी उसे 108 एंबुलेंस का लाभ नहीं मिल सका । मजबूरी में उसे प्राइवेट एंबुलेंस करके जिला चिकित्सालय जाना पड़ा । दलाल इतने सक्रिय रहते है कि चिकित्सालय में जैसे ही कोई मरीज रेफर होता है प्राइवेट एंबुलेंस वालों के पास सूचना पहुंच जाती है । और मन माफिक तरीके से मौके का फायदा उठाकर प्राइवेट एंबुलेंस वाले मरीजों से पैसा लेते हैं । गाडरवारा में दो 108 एंबुलेंस मरीजों की सुविधा के लिए है ज्ञात हुआ है एक बंद पड़ी हुई है । सिविल अस्पताल में मरीजो की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए चिकित्सालय की एंबुलेंस होनी चाहिए जिससे कि रेफर मरीजों को कम पैसे में सुविधा मिल सकेगी । क्षेत्र की जनता ने मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री गाडरवारा विधायक राव उदय प्रताप सिंह एवं एसडीएम कलावती व्यारे , जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ए पी सिंह से मांग की है सिविल अस्पताल पर ध्यान देते हुए वहा की व्यवस्थाओं में सुधार करने के निर्देश दें जिससे कि मरीजो को लाभ मिल सके । जब एंबुलेंस के बारे में सिविल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर डी पी पंथी से बात की तो उन्होंने बताया कि चिकित्सालय में एक एम्बुलेंस जो गंभीर मरीजों के लिए है जो चिकित्सालय के निर्धारित नियम के अनुसार उपलध रहती है । प्राभारी ने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया लेकिन हकीकत कुछ और ही है जब मरीज के लिए एंबुलेंस की आवश्यकता पड़ती है तो पता चलता है चिकित्सालय की एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग के कार्यों लगी हुई है ।