मंत्री उदय प्रताप सिंह का 19 जुलाई को गाडरवारा एवं ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

गाडरवारा | 18 जुलाई 2025
मध्यप्रदेश सरकार के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री तथा गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री उदय प्रताप सिंह जी दिनांक 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को गाडरवारा नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे।
दौरे के दौरान मंत्री श्री सिंह क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से भेंट करेंगे एवं विभिन्न गांवों में सौजन्य मुलाकातें भी करेंगे।
🗓️ दौरा कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
🕛 12:00 बजे
➡️ सेवा सदन, लक्ष्मी टाउनशिप, गाडरवारा
क्षेत्रीय गणमान्य जनों से सौजन्य भेंट।
🕒 15:00 बजे
➡️ ग्राम खैरूआ
श्री अजय पटेल, श्री अभिषेक पटेल एवं श्री इन्द्रसिंह पटेल के निवास पर सौजन्य मुलाकात।
🕞 15:30 बजे
➡️ ग्राम बाबई खुर्द
श्री हृदेश पटेल एवं श्री प्रेम नारायण पटेल के निवास पर सौजन्य भेंट।
🕟 16:30 बजे
➡️ ग्राम अमाडा
श्री वीरेंद्र वर्मा के निवास पर सौजन्य मुलाकात।
🕠 17:15 बजे
➡️ ग्राम बारहा बड़ा
विभिन्न परिवारों से सौजन्य भेंट।