हरदा में करणी सेना के साथ हुई घटना का राजपूत क्षत्रिय सभा ने विरोध कर दिया ज्ञापन, सर्व समाज ने शामिल होकर की घटना की निंदा

गाडरवारा । राजपूत क्षत्रिय सभा के आह्वान पर शुक्रवार को सर्व समाज व करणी सेना परिवार ने पलोटन गंज शक्तिधाम परिसर में एकत्रित होकर जिला हरदा में करणी सेना के बच्चों पर पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए लाठी चार्ज की घोर निंदा की और विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पलोटन गंज से जुलूस के साथ अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री के नाम एसडीओपी रत्नेश मिश्रा और नगर निरीक्षक विक्रम रजक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन की मांग की गई कि जिला हरदा में करणी सेना के बच्चों पर बर्बरतापूर्वक किए गए लाठी चार्ज की उच्च स्तरीय जांच की जाए।- दोषी पुलिस कर्मचारियों पर कानूनी दंडात्मक कार्रवाई की जाए, गिरफ्तार किए गए करणी सेना के व्यक्तियों पर दर्ज झूठे प्रकरणों को रद्द किया जाए,भविष्य में बिना जांच किए झूठे प्रकरण पुलिस द्वारा न बनाए जाएं। राजपूत क्षत्रिय सभा अध्यक्ष अभिषेक बड़कुर ने हरदा में हुई घटना की निंदा करते हुए कहा कि सर्व समाज ने मिलकर एकता का परिचय देकर ज्ञापन प्रदर्शन में शामिल होकर अन्याय का विरोध किया और न्याय की मांग की है । ज्ञापन का वाचन करणी सेना परिवार जिला अध्यक्ष अमित राज सिंह ने ज्ञापन का वाचन किया । सर्व समाज से रत्नेश मिश्रा, युवा कौरव सभा अध्यक्ष अभिषेक कौरव , राजपूत समाज से आनंद राजपूत, करणी सेना परिवार तहसील अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह ने विरोध जताते हुए कहा कि हरदा में करणी सेना संवैधानिक तरीके से नियम के तहत प्रदर्शन कर रही थी लेकिन पुलिस को नागवारा गुजरा और उन्होंने बलपूर्वक निर्दोषों पर लाठियां बरसाकर उन्हें जेल भेज दिया । इस अन्याय पूर्ण घटना का सभी लोग विरोध करते हैं । राजपूत क्षत्रिय सभा व सर्व समाज ने बताया कि हरदा में पुलिस प्रशासन द्वारा करणी सेना के कार्यकर्ताओं पर किया गया लाठी चार्ज निंदनीय है- लाठी चार्ज में मासूम बच्चों को चोटें आईं और अनेक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए है,- करणी सेना परिवार और सर्व समाज पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई की घोर निंदा करते हैं।
अगर ज्ञापन पर जल्द कार्रवाई नहीं होती है तो राजपूत क्षत्रिय सभा को उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ज्ञापन देते समय राजपूत समाज के वरिष्ठ अशोक राजपूत, वीरेंद्र राजपूत, जनपद अध्यक्ष छत्रपाल सिंह राजपूत, कमल सिंह राजपूत, राष्ट्रवादी किसान आर्मी से प्रतीक शर्मा, सुनील श्रीवास्तव, कमलेश अग्रवाल, बृजमोहन कौरव, रोहित ढिमोले, आशीष राजपूत , राजपूत क्षत्रिय सभा उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह राजपूत, कृष्ण पाल सिंह राजपूत, राजेंद्र सिंह राजपूत, ठाकुर रणजीत सिंह राजपूत, सचिव शुभम सिंह राजपूत, अवधेश राजपूत, छोटे राजा राजपूत, नीलेश साहू सहित राजपुत समाज व सर्व समाज की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही । प्रदर्शनकारियों ने पलोटन गंज से अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय तक निकाले गए जुलूस में हरदा पुलिस के विरोध में जमकर नारे बाजी कर न्याय की मांग की है । अंत मे राजपूत क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष अभिषेक बड़कुर ने सभी के प्रति आभार जताया ।