गाडरवाराभोपालमध्य प्रदेशराज्य

नेशनल टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के मानसिक दिव्यांग खिलाड़ी ने जीता रजत पदक

भोपाल, इंदौर, चंडीगढ़, 18 जुलाई 2025 स्पेशल ओलंपिक्स भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप में मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन करते हुए प्रदेश का नाम रोशन किया। चंडीगढ़ में 14 से 18 जुलाई 2025 तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देशभर के 28 राज्यों के दिव्यांग खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

मध्यप्रदेश टेबल टेनिस दल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी यशवर्धन वाघ (निवासी इंदौर) ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रजत पदक (सिल्वर मेडल) प्राप्त किया। उन्होंने यह सफलता कोच गजेंद्र यादव (इंदौर) के मार्गदर्शन में अर्जित की।

दल 13 जुलाई को चंडीगढ़ पहुंचा था, जहाँ प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। यशवर्धन की यह उपलब्धि न केवल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है, बल्कि मानसिक रूप से दिव्यांग खिलाड़ियों की क्षमताओं और आत्मबल का प्रमाण भी है।

इस उपलब्धि पर स्पेशल ओलंपिक्स भारत मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों —

  • श्री दीपांकर बैनर्जी (क्षेत्रीय निर्देशक)
  • श्री एहतेशाम उद्दीन (खेल निर्देशक)
  • श्री राजेंद्र बारस्कर (सहायक खेल निर्देशक)
  • एवं श्री कमलेश रजक (मीडिया प्रभारी, म.प्र.)
    ने खिलाड़ी और कोच को बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

स्पेशल ओलंपिक्स भारत का उद्देश्य दिव्यांगजनों को खेलों के माध्यम से आत्मनिर्भरता और समाज में सहभागिता की प्रेरणा देना है, और मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने इस मंच पर एक मिसाल कायम की है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!