होली मिलन समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष की घोषणा – जल्द बनेगा महाराजा अग्रसेन चौक
गाडरवारा में अग्रवाल समाज का भव्य होली मिलन समारोह सम्पन्न

गाडरवारा: प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अग्रवाल समाज द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन स्थानीय श्री अग्रसेन भवन, बाबा टोला में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ और मांगें
समारोह की शुरुआत महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन के साथ हुई। प्रमुख अतिथियों में नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, जिला महासभा अध्यक्ष रवि खजांची, अग्रवाल समाज ट्रस्ट के अध्यक्ष धर्मेंद्र खजांची, वरिष्ठ समाजसेवी गोपाल गुप्ता और रमेश अग्रवाल उपस्थित रहे।
समाज की महिला मंडल अध्यक्ष सुप्रिया अग्रवाल ने नगर में महाराजा अग्रसेन चौक स्थापित करने का अनुरोध किया, जिसका समर्थन करते हुए रमेश अग्रवाल ने समाज के सहयोग से मूर्ति स्थापना की बात कही, जिसे नगर पालिका अध्यक्ष ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।
मुख्य वक्ताओं के विचार
- जिला अध्यक्ष रवि खजांची ने समाज की वर्तमान गतिविधियों पर प्रकाश डाला और सभी पदाधिकारियों की सराहना की।
- नगर पालिका अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए अग्रवाल समाज की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रशंसा की और हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
- महिला मंडल उपाध्यक्ष रंजीता खजांची ने समाज में महिलाओं की भूमिका पर चर्चा की, वहीं प्रियंका अग्रवाल (सचिव), शिखा अग्रवाल (कोषाध्यक्ष), बबीता अग्रवाल (सह सचिव) और शिल्पी गुप्ता ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया।
भव्य स्वागत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
समारोह में महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, वहीं बच्चों के कार्यक्रम का संचालन भी महिला मंडल द्वारा किया गया। अग्रवाल समाज के सचिव राजेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश खजांची, आलोक खजांची और सौरव बंसल ने समाज बंधुओं पर फूलों की वर्षा कर होली की शुभकामनाएँ दीं।
युवा परिषद अध्यक्ष मिलन अग्रवाल और सचिव शुभांशु अग्रवाल का भी कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
समारोह का सफल समापन
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन समाज अध्यक्ष नरेंद्र अग्रवाल ने किया और समापन पर उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के पुरुष, महिलाएँ और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिन्होंने सामाजिक एकता और उल्लास के साथ होली मिलन समारोह का आनंद लिया।