
राजनंदगांव, छत्तीसगढ़: जिले के खड़गांव थाना क्षेत्र के कट्टपार गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक ने अपने ही पिता की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी और पत्नी को भी गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामला उस वक्त भड़क उठा जब बेटे ने अपनी पत्नी और पिता को खेत में आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया।
खेत में रंगे हाथ पकड़े गए थे ससुर-बहू
पुलिस के मुताबिक, आरोपी अरुण कुमार नुरेटी रविवार को माइंस से काम कर लौट रहा था। घर पहुंचने पर उसने देखा कि उसकी पत्नी मेहरो बाई घर पर नहीं थी। खोजबीन करने पर वह खेत पहुंचा, जहां उसने अपने पिता परदेशी राम नुरेटी और पत्नी को आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ लिया। यह नजारा देखते ही उसका गुस्सा बेकाबू हो गया और उसने आवेश में आकर हाथ में मौजूद लाठी से दोनों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
पिता की मौत, पत्नी अस्पताल में भर्ती
घटना में पिता परदेशी राम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी मेहरो बाई गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे रायपुर अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी बेटे अरुण कुमार नुरेटी को गिरफ्तार कर लिया गया है। खड़गांव थाना प्रभारी संजय यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ धारा 103(1), 115(2) के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।