हरदा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 24 लाख की अवैध शराब जब्त, ट्रक पलटने पर दारू लूटने की मची होड़

हरदा/धार: मध्य प्रदेश के हरदा और धार जिले में पुलिस और आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली। हरदा जिले में पुलिस ने अवैध शराब से भरा एक ट्रक जब्त किया, जिसमें 361 पेटी अंग्रेजी शराब भरी हुई थी। वहीं, धार जिले में शराब से भरा एक ट्रक पलट गया, जिसके बाद स्थानीय लोगों में शराब लूटने की होड़ मच गई।
हरदा: बैतूल-नागपुर रोड पर पकड़ा गया अवैध शराब से भरा ट्रक
हरदा जिले के टिमरनी थाना पुलिस और एसडीओपी आकांक्षा तलैया की टीम ने बीती रात बैतूल-नागपुर रोड पर चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध ट्रक रोका। जांच करने पर उसमें अवैध शराब भरी मिली। पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर को गिरफ्तार कर लिया है।
- जब्त शराब की कुल कीमत: ₹24 लाख
- कुल शराब: 361 पेटी अंग्रेजी शराब
- आरोपी: ट्रक ड्राइवर और हेल्पर (पुलिस पूछताछ जारी)
धार: सड़क पर बिखरी शराब लूट ले गए लोग
धार जिले के धामनोद थाना क्षेत्र के राऊ-खलघाट फोरलेन पर गुजरी बायपास के पास एक बड़ा हादसा हुआ।
- सामने से गलत दिशा में आ रहे वाहन को बचाने के चक्कर में शराब से भरा ट्रक पलट गया।
- ट्रक पलटते ही सैकड़ों शराब की पेटियां सड़क पर बिखर गईं।
- मौके पर पहुंचे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने शराब लूटनी शुरू कर दी।
- सूचना मिलने पर काकड़दा चौकी प्रभारी मिथुन चौहान पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
- बाद में जुलवानिया और धामनोद के शराब ठेकेदारों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और स्थिति संभालने की कोशिश की।
- आबकारी विभाग की टीम ने पहुंचकर ट्रक के परमिट की जांच की, जो वैध निकला।
पुलिस की कार्रवाई जारी
हरदा में पकड़ी गई अवैध शराब के मामले में ड्राइवर और हेल्पर से पूछताछ की जा रही है कि यह शराब कहां से लाई जा रही थी और कहां भेजी जा रही थी। वहीं, धार में लूटी गई शराब की रिकवरी के प्रयास भी जारी हैं।