MP Board: व्हाट्सएप पर बोर्ड परीक्षा का पेपर हुआ वायरल, शिक्षक निलंबित, परीक्षा निरस्त होगी या नहीं – फैसला बाकी

भोपाल: मध्य प्रदेश बोर्ड (MP Board) की कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं शुरू होते ही पेपर लीक का मामला सामने आ गया। परीक्षा के पहले ही दिन 8वीं कक्षा का गणित का प्रश्नपत्र व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल हो गया। इस मामले में सागर जिले के एक प्राथमिक शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है और यह तय किया जाएगा कि परीक्षा निरस्त होगी या नहीं।
कई जिलों में हुआ पेपर लीक
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित कक्षा 5वीं और 8वीं की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हुईं। लेकिन परीक्षा के पहले ही दिन सागर, डिंडोरी, ग्वालियर और भोपाल जिलों में प्रश्नपत्र लीक होने की खबरें सामने आईं।
- लीक की सूचना के बाद प्रश्नपत्र वितरण प्रक्रिया को तुरंत रोका गया।
- बाद में परीक्षा 15 मिनट की देरी से शुरू कराई गई।
शिक्षक ने व्हाट्सएप ग्रुप पर किया था पेपर वायरल
जांच में सामने आया कि सागर जिले के सरकारी प्राथमिक विद्यालय बेरसला में पदस्थ शिक्षक पुरुषोत्तम पटेल ने प्रश्नपत्र को व्हाट्सएप पर लीक किया। जैसे ही यह खबर वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंची, तुरंत जांच के आदेश दिए गए।
तत्काल निलंबन का आदेश
जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने शिक्षक के निलंबन का आदेश जारी करते हुए कहा:
“शिक्षक ने परीक्षा की गोपनीयता भंग की है, जो एक गंभीर अपराध है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर राहतगढ़ में पदस्थ किया जाता है।”
क्या परीक्षा होगी निरस्त?
राज्य शिक्षा केंद्र ने कहा कि फिलहाल कुछ जिलों में 8वीं के गणित के प्रश्नपत्र के लीक होने की पुष्टि हुई है।
- इस मामले की पूरी जांच के बाद तय किया जाएगा कि क्या परीक्षा दोबारा कराई जाएगी या नहीं।
- शिक्षा विभाग परीक्षा की विश्वसनीयता को ध्यान में रखते हुए जल्द ही फैसला लेगा।
पेपर लीक पर बढ़ते सवाल
मध्य प्रदेश में पहले भी बोर्ड परीक्षाओं में पेपर लीक की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे परीक्षा प्रणाली की गोपनीयता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। अब देखना होगा कि सरकार और शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कड़ा कदम उठाते हैं।