गाडरवारा में उमराह यात्रियों का जोशीला इस्तकबाल, फूलों की वर्षा और नात-ए-पाक से गूंजा माहौल

गाडरवारा । नगर में उमराह मक्का मदीना की यात्रा पर जाने वालों का खुशनुमा अंदाज में स्वागत जुलूस निकाला गया । मुन्नू स्टूडियो परिवार के शेख शब्बीर व उनकी बेगम मेहमूदा खान मंगलवार को ईशा की नवाज के बाद जुलूस के साथ अमरावती एक्सप्रेस से नागपुर के लिए निकली वहा बाबा ताजुल औलिया के दरबार मे हाजरी पेश कर एयरपोर्ट से हवाई जहाज द्वारा मक्का मदीने की उमराह यात्रा के लिए रवाना हुए ।
उमराह यात्रा पर जाने वालों का स्वागत जुलूस शाक्ति से चार पहिया वाहनों के साथ रेल्वे स्टेशन तक पहुँचा । उमराह यात्रियों का सभी वर्ग के लोगो ने दिली इस्तकबाल किया । जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष अबरार खान , पूर्व अध्यक्ष महमूद पहलवान सहित कमेटी के सदस्यों ने उमराह जाने वालों के घर जाकर उनका स्वागत कर मुबारकबाद दी। समाजसेवी सुंनील ठाकुर , संजय गुप्ता, सत्तार खान, पूर्व पार्षद अखिलेश राय, आशिक हुसैन, राजेंद्र मेहरा, राजेश नीरस अजय सोनी,डब्बू मिश्रा, मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष मुजीब खान, चावड़ी वार्ड पार्षद राहुल राय ने भी स्वागत किया । हसनी हुसैनी सोसायटी के अध्यक्ष लकी अली व उनके साथियों ने आतिश बाजी व पुष्प वर्षा कर शक्ति चौक पर उमराह यात्रियों का गर्म जोशी के साथ भव्य स्वागत किया ।
जुलूस में युवा उत्साहित होकर अल मदीना चल मदीना , आज नही हो कल मदीना के गगनवेदी नारे लगाते हुए चल रहे थे । दारुल उलूम फैजाने ताजुल औलिया में हाफिज जुवेर आलम सहाब ने फैजाने मदीना मस्जिद में मकसूद खान व कमेटी ने, पानी टंकी मार्ग पर छोटी मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष उवेश कुरेशी ने अपने साथियों के स्वागत किया । रेलवे स्टेशन पर नौशाद अशरफी ने सरकार मोहम्मद मुस्तफा की शान में नाते पाक पेश की ।
जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज व कारी जुबेर आलम साहब ने सलातो सलाम पढ़कर देश में एकता भाईचारा और देश की तरक्की और खुशहाली के लिए दुआ माँगी । रेलवे स्टेशन पर गरीब नवाज चौकी के शेख रहीम , फ़ारुख खान , अफजल खान, शानू खान, मकबूल खान, अनिल मेहरा, शेख सोहेल मनोज सोनी, संतोष गोस्वामी सूर्यकांत मेहरा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे ।