डोलाबाबा बस्ती में किया नशा के प्रति जागरूक, एक व्यक्ति को नशा मुक्त कर पाये तो अभियान सफल
डोलाबाबा बस्ती में किया नशा के प्रति जागरूक, एक व्यक्ति को नशा मुक्त कर पाये तो अभियान सफल

डोलाबाबा बस्ती में किया नशा के प्रति जागरूक, एक व्यक्ति को नशा मुक्त कर पाये तो अभियान सफल
गाड़रबारा। पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर श्रीमती मृगाखी डेका के निर्देशन में गाडरवारा के डोलाबाबा में नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत जन संवाद चौपाल का आयोजन किया गया कार्यक्रम में प्रमुख रूप से एसडीओपी गाडरवारा श्री रत्नेश मिश्रा, थाना प्रभारी गाडरवारा प्रियंका केवट, वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया , ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी आश्रम से दीदी की गरिमामयी उपस्थिति रही कार्यक्रम में सर्व प्रथम ब्रहाकुमारी दीदी ने नशे घातक व दुष्परिणाम की जानकारी दी वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि नशा शरीर के साथ साथ मानसिक आर्थिक, सामाजिक ,रूप से पतन करता है वही कार्यक्रम के मुख्य वक्ता गाडरवारा एसडीओपी रत्नेश मिश्रा ने नशा के प्रकारों व अपराधो पर प्रकाश डाला तथा जन चौपाल में महिलाओं से अपील की
परिवार को अनुशासन , संस्कारित कर आप आगे आकर परिवार को नशा मुक्त कराए गाडरवारा थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने जन चौपाल को व्यवस्थित किया कार्यक्रम के अंत मे ब्रह्मकुमारी दीदी ने सभी उपस्थित जनो को नशामुक्ति की शपथ दिलायी कार्यक्रम में लोगो ने पुलिस प्रेरणा से नशामुक्त के संकल्प लेकर सहमति प्रदान की जन चोपाल में मातृ शक्ति व बस्ती जनो की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही