ट्यूलिप मंदिर के सामने शराब की दुकान खुलने से आस-पास के लोगों में रोष
ट्यूलिप मंदिर के सामने शराब की दुकान खुलने से आस-पास के लोगों में रोष
ट्यूलिप मंदिर के सामने शराब की दुकान खुलने से आस-पास के लोगों में रोष
ग्रुरूग्राम; शहर के सेक्टर 69 में ट्यूलिप चौक पर ठीक मंदिर के सामने नई शराब के ठेके खुलने से वहां के सोसाइटियों व आसपास रह रहे लोगों में भारी रोष व्याप्त है। यहां के सोसाइटियों के आरडब्ल्यूए द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित आबकारी विभाग को अनुरोध पत्र के मार्फत संज्ञान में डालकर जल्द से जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है।
वहां के सोसाइटियों में रह रहे लोग व आरडब्ल्यूए समिति अध्यक्ष पुजा आनंद, सफल नरूला, बंसल भाई व विजय गुप्ता आदि का कहना है कि ट्यूलिप चौक पर ठीक मंदिर के सामने दो सौ मीटर दायरे के अन्दर व नियमों विरूद्ध शराब के ठेके खुलने से एरिया व आस पास का माहौल शाम होते ही बेहद दूषित हो जाता है। जबकि पिछले ही साल सुप्रीम कोर्ट ने स्कूल और मंदिर से शराब की दुकान की दूरी 500 मीटर तय की थी। मंदिर और स्कूल के पास शराब दुकान होने से श्रद्धालुओं और छात्रों को परेशानी हो रही है। महिलाएं व बच्चे को खासकर शाम के समय में चौक के आसपास जाने से कतराते है और अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं। हमलोगों ने राज्य मुख्यमंत्री सहित आबकारी विभाग व सम्बंधित अधिकारों को पत्र द्वारा अवगत कराया जा चुका है और संज्ञान में लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। लेकिन अभी तक हमलोगों को कोई प्रतिक्रिया या आश्वासन नहीं मिली है, इसलिए हम-सब मिलकर जल्द ही धरना प्रदर्शन शुरू करने की ठानी है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस ठेके को लेकर क्षेत्रीय लोगों व वहां पर रह रहे लोगों में भारी रोष व्याप्त है और इस मामले पर अधिकारियों ने जल्द ध्यान नहीं दिया तो किसी भी रोज बड़ी घटना हो सकती है जिसका जिम्मेदार वह खुद होंगे।
वहीं लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से भी गुहार लगाते हुए शराब दुकान को अन्य जगह शिफ्ट कराने की मांग की साथ ही बताया कि चौराहे के पास शासकीय शराब दुकान मंदिर और स्कूल के पास संचालित हो रही है, जो नियम के विरूद्ध है।