कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन बालक वर्ग में केरला ने त्रिपुरा को दी मात
भारतीय पुरूष कबड्डी टीम के पूर्व राष्ट्रीय कोच श्री बलवान सिंह ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
कबड्डी प्रतियोगिता के पहले दिन बालक वर्ग में केरला ने त्रिपुरा को दी मात
भारतीय पुरूष कबड्डी टीम के पूर्व राष्ट्रीय कोच श्री बलवान सिंह ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन
गाडरवारा : कंट्रोल रूम सहायिका नोडल अधिकारी श्री अमित पटेल ने 68वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर खेले गए मैच की जानकारी देते हुए बताया कि बालक वर्ग में केरला व त्रिपुरा के मध्य खेले गये मैच में केरला ने 32 प्वाइंट से त्रिपुरा को हराकर जीत का आगाज किया। वहीं बालिका वर्ग में नवोदय विद्यालय समिति व केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संगठन के मध्य खेले गये मैच में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संगठन ने 7 प्वाइंट से जीत दर्ज की। इस दौरान भारतीय पुरूष कबड्डी टीम के पूर्व कोच और द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित श्री बलवान सिंह ने गाडरवारा रूद्र मैदान पहुँचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
बालिका वर्ग में झारखंड, केरला, उत्तराखंड एवं तमिलनाडु और बालक वर्ग में जम्मू, हिमाचल, एनव्हीएस, सरस्वती पब्लिक स्कूल के मध्य कबड्डी मैच खेले जा रहे है। 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता में 170 ऑफीसियल एवं बालक, बालिका वर्ग में देश भर से आये हुए 770 खिलाड़ी सहभागिता कर रहे है।