श्री गुरु जंयती पर्व बसुरिया आमढाना में मनाया गया! पुषांजलि,महाप्रसादी के साथ हुआ अनुष्ठान: अमेरिका से आये कृषि वैज्ञानिक व लेखक जोन स्टेफिन हुये शामिल
श्री गुरु जंयती पर्व बसुरिया आमढाना में मनाया गया! पुषांजलि,महाप्रसादी के साथ हुआ अनुष्ठान: अमेरिका से आये कृषि वैज्ञानिक व लेखक जोन स्टेफिन हुये शामिल
रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
श्री गुरु जंयती पर्व बसुरिया आमढाना में मनाया गया! पुषांजलि,महाप्रसादी के साथ हुआ अनुष्ठान: अमेरिका से आये कृषि वैज्ञानिक व लेखक जोन स्टेफिन हुये शामिल
सालीचौका नरसिंहपरः हर साल की भांति इस वर्ष भी गत दिवस श्रीगुरु स्वामी सच्चदानंद जी महाराज की जयंती पर्व उनके परम शिष्य ब्रम्हलीन ब्रम्हचारी श्री मूलानंद जी नाथ के सूक्ष्म सानिध्य में उनके अनुयायियों के द्वारा नेतराम पड़हार कृषिफार्म बसुरिया व आमढांना आश्रम में दो दिवसीय श्रीगुरु जयंती पर्व मनाया गया,जिसका समापन पुषांजलि, महाप्रसादी के साथ किया गया।
जय जय अलखनिरंजन के उदघोष के साथ 14 नवंबर दोपहर आरंभ हुआ और दूसरे दिन शुक्रवार 15नवंबर गुरु पूर्णिमा को समापन किया गया। यह जयंती पर्व नेतराम पड़हार कृषिफार्म बसुरिया मंडल व आमढांना आश्रम सालीचौका में मनाया गया
इंदौर संभाग के तात्कालिक कमिश्नर माल सिंह भयडिया व नरसिंहपुर पूर्व कलेक्टर वेदप्रकाश शर्मा,अभिनेता मनोज जोशी भी पूर्व वर्षो में हुये थे गुरू पूर्णिमा पर हुयें जोन स्टेफिन शामिल
उल्लेखनीय हैं कि गत वर्ष श्री गुरु जयंती पर्व पर बलिष्ठ साधक
मुकेश जी त्रपाठी की प्रेरणा से नरसिंहपुर जिले के पूर्व कलेक्टर वेदप्रकाश शर्मा, व फिल्मजगत के अभिनेता मनोज जोशी ने शिरकत की थी वहीं तीन वर्ष पूर्व इंदौर संभागायुक्त रहे माल सिंह भयडिया भी शिरकत कर चुके हैं गत 15 नवंबर को समीपवर्ती ग्राम बसुरिया में बरिष्ट साधक श्री मुकेश त्रपाठी के आग्रह पर आये अमेरिका से भारतीय मूल के कृषि विज्ञानिक व महान लेखक जोन स्टेफिन जिन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति जोनल ट्रंप पर पूर्व में ही अपनी किताब में राष्ट्रपति होने का उल्लेख कर दिया था गुरुपूर्णमा पर उन्होंने एक संगोष्ठी कर साधकों व किसानों को अधिक से अधिक फसलें पैदा करने की हिंदी में ट्रिप बताई।