19 साल का छात्र निकला ठगी का मास्टरमाइंड: सोशल मीडिया के जरिए 80 लाख की ठगी, लग्जरी लाइफ जीने में उड़ाए 20 लाख
अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले में एक 11वीं के छात्र ने अपने शातिर दिमाग और सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए 80 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया। 19 वर्षीय कासिफ मिर्जा, जो नसीराबाद के एक स्कूल में पढ़ता है, अपने लग्जरी लाइफस्टाइल की वजह से चर्चा में आ गया था। लेकिन जब पुलिस ने उसकी इस चकाचौंध भरी जिंदगी की असलियत उजागर की, तो सभी हैरान रह गए।
कासिफ अपने स्कूल तक लग्जरी कार में जाता था। उसके पास नोट गिनने की मशीन और ब्रांडेड कपड़ों का बड़ा कलेक्शन था। महंगे होटलों में रात बिताना और सोशल मीडिया पर रील्स बनाना उसकी दिनचर्या बन चुकी थी। लेकिन उसकी रईसी की असल वजह सोशल मीडिया के जरिए ठगी से कमाई गई रकम थी।
कैसे हुआ मामला उजागर?
21 मार्च 2024 को अजमेर साइबर थाने में उषा राठौड़ और माला पथरिया नाम की दो महिलाओं ने शिकायत दर्ज कराई कि एक युवक ने उनसे निवेश योजना के नाम पर ठगी की है। जांच में सामने आया कि आरोपी कासिफ मिर्जा ने अक्टूबर 2023 में अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर “लक्ष्मी इन्वेस्टमेंट” नाम की एक फर्जी कंपनी बनाई थी।
कासिफ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लोगों को आकर्षित किया। उसने “कम समय में पैसा डबल” करने जैसी योजनाओं का प्रचार किया। शुरुआत में छोटे निवेशकों को ज्यादा रिटर्न देकर भरोसा जीतने के बाद, उसने बड़ी रकम ठगनी शुरू कर दी।
ठगी का तरीका
कासिफ ने निवेश योजनाओं को अलग-अलग स्लैब में बांटा था:
4,000 रुपये निवेश करने पर 28 दिन में 6,199 रुपये का वादा।
9,999 रुपये पर 6 हफ्तों में 15,499 रुपये।
1,99,999 रुपये पर 16 हफ्तों में 2,79,999 रुपये।
इन योजनाओं का झांसा देकर उसने लोगों से लाखों रुपये ठग लिए।
लक्जरी लाइफ की कहानी
पुलिस की पूछताछ में कासिफ ने बताया कि उसने ठगी से कमाए 20 लाख रुपये अपने शौक पूरे करने में खर्च कर दिए।
महंगी गाड़ियों में घूमना उसकी आदत बन चुकी थी।
ब्रांडेड कपड़े और लग्जरी सामान खरीदने में उसने लाखों खर्च किए।
अजमेर और पुष्कर के महंगे होटलों में रात बिताता था।
सोशल मीडिया पर खुद को अमीर और सफल दिखाने के लिए उसने नोट गिनने की मशीन भी खरीदी।
पुलिस को मिले सबूत
पुलिस ने आरोपी के पास से:
नोट गिनने की मशीन,
एक लग्जरी कार,
लैपटॉप और
पांच बैंक खातों का रिकॉर्ड बरामद किया।
पिता का बयान: मेरे बेटे को फंसाया गया
कासिफ के पिता परवेज मिर्जा, जो ट्रक-ट्रेलर बॉडी मेकर हैं, ने कहा कि उनका बेटा निर्दोष है और उसे फंसाया जा रहा है। उन्होंने माना कि स्कूल से गाड़ी की शिकायत मिली थी, लेकिन उन्हें इसकी गंभीरता का अंदाजा नहीं था।
पुलिस का बयान
सब-इंस्पेक्टर मनीष चारण ने बताया, “कासिफ अब तक 80 लाख रुपये की ठगी कर चुका है। उसने 20 लाख रुपये लग्जरी लाइफ पर खर्च किए। मामले में जांच जारी है, और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।”