68 वीं 17 आयु वर्ग में बालक/ बालिका राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 16 से 20 नवम्बर तक गाडरवारा में
प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर ने किया समितियों का गठन
68 वीं 17 आयु वर्ग में बालक/ बालिका राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 16 से 20 नवम्बर तक गाडरवारा में
प्रतियोगिता के सुचारू संचालन के लिए कलेक्टर ने किया समितियों का गठन
नरसिहंपुर : लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल और स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अनुसार 17 वर्षीय बालक/ बालिका आयु वर्ग में 68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता 2024- 25 का आयोजन 16 से 20 नवम्बर को जिले के गाडरवारा स्थित रूद्र मैदान में किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर के सभी मान्यता प्राप्त प्रदेशों (इकाईयों) के लगभग 672 प्रतिभागी, खिलाड़ी एवं 140 ऑफीशियल्स भाग लेंगे।
68 वीं राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के सुचारू रूप से संचालन के लिए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले ने विभिन्न समितियों का गठन कर दायित्व सौंपे हैं। उन्होंने समस्त अधिकारी एवं लोक सेवक को सौंपे गये दायित्व के अनुसार यथास्थान पर अपनी उपस्थिति देते हुए दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिये हैं।
प्रतियोगिता के आयोजन समिति की अध्यक्ष कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले, कार्यकारी अध्यक्ष मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री दलीप कुमार, मार्गदर्शन मंडल सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव, प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी अनुविभागीय राजस्व अधिकारी गाडरवारा श्रीमती कलावती व्यारे, सहायक नोडल अधिकारी तहसीलदार गाडरवारा सुश्री प्रियंका नेताम व तहसीलदार सांईखेड़ा श्री आकाश डहारे होंगे। इसके साथ- साथ संगठन सचिव, संगठन सह सचिव व सदस्य को भी नियुक्त किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार कलेक्टर ने प्रतियोगिता प्रबंधन समिति, आपत्ति निराकरण एवं तकनीकी समिति, सामग्री क्रय एवं भौतिक सत्यापन समिति, समन्वय समिति, मंच संचालन व मंच व्यवस्था समिति, प्रचार- प्रसार समिति, अतिथि स्वागत समिति, क्रीड़ागन व्यवस्था समिति, बालिका वर्ग प्रभारी, कबड्डी बालक/ बालिका निर्णायक समिति, स्थल सुरक्षा व यातायात व्यवस्था समिति, बालक/ बालिका वर्ग में पंजीयन/ पात्रता प्रमाण पत्र परीक्षण समिति, परिवहन व्यवस्था के लिए बस/ वेन उपलब्ध कराने संबंधी समिति, परिवहन व्यवस्था (समन्वय एवं दूरभाष), रेलवे स्टेशन/ बस स्टेंड आगमन/ प्रस्थान एवं बस प्रभारी समिति, परिणाम आंकलन/ सहभागिता एवं प्रवीण प्रमाण पत्र लेखन व वितरण समिति, खेल मैदान, आवास स्थल चिकित्सा एवं प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार समिति, बालिका वर्ग सदस्य, मास्ट्रर ऑफ सेरेमनी प्रभारी, बैंड दल उदघाटन/ समापन, उदघाटन सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति, आपूर्ति व्यवस्था समिति, मैदान पर ध्वज लगाने संबंधी पाईप व्यवस्था समिति और कम्प्यूटर कार्य करने संबंधी समिति का गठन कर अधिकारी- कर्मचारियों को दायित्व सौंपे हैं।