KBC में प्रियांशी कठर का ऐतिहासिक प्रदर्शन, आज के एपिसोड में दिखेगी उनकी प्रतिभा
KBC में प्रियांशी कठर का ऐतिहासिक प्रदर्शन, आज के एपिसोड में दिखेगी उनकी प्रतिभा

रिपोर्टर अवधेश चौकसे सालीचौका
KBC में प्रियांशी कठर का ऐतिहासिक प्रदर्शन, आज के एपिसोड में दिखेगी उनकी प्रतिभा
सालीचौका नरसिंहपुर, स्थानीय प्रतिष्ठित नागरिक श्री गया प्रसाद कठर की नातिन, व गाडरवारा सिविल कोर्ट के एडवोकेट राकेश कठर की बैटी कु.प्रियांशी कठर गत दिवस कौन बनेगा कड़ोलपति के मंच पहुंची । गाडरवारा,सालीचौका नगर की बैटी प्रियांशी के द्वारा केबीसी में हिस्सा लेने पर संपूर्ण परिवार व क्षैत्र गौरांवित हैं।इस शो का प्रसारण आज 11 नवंबर को रात्री 9 बजे से सोनी टीवी चैनल पर होगा।
हालांकि बैटी हाट सीट पर तो नहीं पहुंच पाई लेकिन फास्ट आफ फिंगर खेलना भी बहुत बड़ी उपलब्धि है।बैटी कक्षा 8 में केरियान इंटरनेशनल स्कूल गाडरवारा में अध्ययनरत हैं।उसे अभिनेता अमिताभ बच्चन ने गोल्डमेडल व प्रसस्तिपत्र भैट कर सम्मानित किया।वहीं आकाश कोचिंग संस्थान से तीन साल फ्री कोचिंग देने की घोषणा की तथा पुरस्कार प्रदत्त किये गए।
बैटी प्रियंशी हाईकोर्ट अधिवक्ता सुबोध कठर एवं आशीष कठर की भतीजी हैं।