एनटीपीसी में सुरक्षा मानकों का तत्काल पालन करो! मृतक नरेश पाल की मौत की उच्च स्तरीय जांच कर मुआवजा दो: माकपा
एनटीपीसी में सुरक्षा मानकों का तत्काल पालन करो! मृतक नरेश पाल की मौत की उच्च स्तरीय जांच कर मुआवजा दो: माकपा
एनटीपीसी में सुरक्षा मानकों का तत्काल पालन करो! मृतक नरेश पाल की मौत की उच्च स्तरीय जांच कर मुआवजा दो: माकपा
गाडरवारा। मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड जगदीश पटेल ने विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि गाडरवारा क्षेत्र में एनटीपीसी एक बहुत बड़ा उपक्रम है जिसमें हर क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के सामने सुरक्षा को लेकर चुनौति होती है। आए दिन मजदूरों के साथ अनहोनी दुर्घटनाएं घटित होने की सूचनाएं मिलती रहती है जिसकी मुख्य वजह सुरक्षा मानकों के अनुसार मजदूरों को सुरक्षा साधन उपलब्ध नकराते हुए दबाव में मनमाने तरीके से काम कराना है।
एनटीपीसी में ठेकेदारी प्रथा जमकर हावी है और वह भी सत्तासीन ओर विपक्ष के बड़े धनाढ्य उन पर कब्जा किया हुए है। मज़दूरों की वास्त्विक मजदूरी यदि 16हजार है तो पेमेंट मिलते ही अपने खाते से निकालकर मजदूरों को गेट से निकलने के पहले 3हजार रुपए ठेकेदार को देना पड़ रहा है यदि नहीं दिया, या बाहर जाकर प्रचार किया तो बाहर का रस्ता दिखा दिया जाता है।
नरेश पाल एक गरीब घर का चिराग जो अपने परिवार को पालने बाला था वह एनटीपीसी के कुप्रबंधन और पैसे के लिए मानवीयता को त्याग चुके भेड़ियों का शिकार हो गया जिसे प्रबंधन ने समय पर उसकी मौत की खबर देना भी मुनासिब नहीं समझा।
मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी नरसिंहपुर शासन प्रशासन से मांग करती है मृतक के बच्चों की अच्छी शिक्षा, परिवार के एक सदस्य को उसके मजदूरी के समकक्ष नौकरी और 50लाख का मुआवजा दे।
मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक के परिजनों से मिलकर घटना स्थल का दौरा करेगा और एनटीपीसी प्रबंधन से तत्काल सुरक्षा मानकों के अनुसार हर मजदूर को सुरक्षा साधन मुहैया कराए जाने, और एनटीपीसी में मजदूर संगठनों के कार्यालय के लिए स्थान अलाट करने जिससे मजदूरों के हकों को उठाया जाने प्रबंधन से मांग करेगा और मजदूरों की सुरक्षा संरक्षा के लिए संघर्ष करेगा। जगदीश पटेल सचिव मार्क्सवादी कम्यूनिस्ट पार्टी नरसिंहपुर