कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों का सम्मान! जिला शिक्षा अधिकारीके द्वारा
कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों का सम्मान! जिला शिक्षा अधिकारीके द्वारा
कबड्डी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट सेवाएं देने वाले शिक्षकों-कर्मचारियों का सम्मान! जिला शिक्षा अधिकारीके द्वारा
गाडरवारा। गत दिवस स्थानीय शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय मे 68 वी राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी अनिल ब्योहार ने सम्पूर्ण प्रतियोगिता मे बेहतर कार्य करने वाले शिक्षकों एवं कर्मचारियो को सम्मानित किया।
इस अवसर पर उन्होंने स्मृति चिन्ह एवं पुष्प गुच्छ से सम्मानित करते हुए कहा कि सभी के बेहतर आपसी तालमेल एवं अथक परिश्रम से प्रतियोगिता संपन्न हुईं हैं जिसके लिए सभी साधुवाद के पात्र हैं। अब हम सभी को मिलजुलकर और बेहतर कार्य करते हुए 16 नवंबर से शुरू हो रही राष्ट्रीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियो मे जुटना हैं। श्री ब्योहार ने कहा कि काम के प्रति समर्पण से ही सभी कार्य पूर्ण हो जाते है। श्री ब्योहार ने प्रतियोगिता मे सभी के सहयोग के प्रति आभार भी जताया हैं। इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश बसेड़िया एवं कबड्डी प्रतियोगिता से जुड़े शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे