अतिथि शिक्षकों के संबध में स्कूल शिक्षामंत्री से जिलाध्यक्ष ने मुलाकात
अतिथि शिक्षकों के संबध में स्कूल शिक्षामंत्री से जिलाध्यक्ष ने मुलाकात
अतिथि शिक्षकों के संबध में स्कूल शिक्षामंत्री से जिलाध्यक्ष ने मुलाकात
गाडरवारा । विगत दिवस स्कूल शिक्षा मंत्री उदयप्रताप सिंह से अतिथि शिक्षकों की तात्कालिक मांगों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। प्रदेश स्तर पर संचालित अतिथि शिक्षक भर्ती योजना एवं स्कूल विभाग से जुड़े बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक संघ नरसिंहपुर के जिलाध्यक्ष रामकिशोर कौरव ने विगत दिवस उदय प्रताप सिंह मंत्री स्कूल शिक्षा से मिलकर अपनी प्रमुख उचित मांगो के संदर्भ में अनुरोध किया। भर्ती प्रक्रिया में आ रहीं समास्याओं को पोर्टल द्वारा बंद की जाएं जिससे हजारों ग्रामीण क्षेत्रों से जुडे अतिथि शिक्षक बाहर होने से बच सकें। ज्ञात रहें कि संकुल केंद्रों में कहीं कहीं पोर्टल सही जानकारी नहीं दे रहे हैं इस मुद्दे पर विस्तार में चर्चा करते हुए उदय प्रताप सिंह ने कहा कि हम किसी का नुकसान नहीं होने देंगे। वहीं जिला अध्यक्ष रामकिशोर कौरव ने प्रांतीय शिक्षक संगठन की प्रमुख मांगें रखीं जिनमें प्रतिमाह वेतन समय पर निश्चित दिनांक को समय पर जारी हो ताकि व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे। इन मांगो पर सभी पदाधिकारियों सहित अतिथि शिक्षकों ने आभार व्यक्त किया है।