मध्य प्रदेशराज्य

68 वीं राष्ट्रीय शालेय शतरंज एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

मुख्य अतिथियों ने विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया

रिपोर्टर शेख आरिफ कुरैशी

68 वीं राष्ट्रीय शालेय शतरंज एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ समापन

मुख्य अतिथियों ने विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया

नर्मदापुरम। 68वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन एवं शतरंज की प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। गत 17 नवंबर से प्रारंभ हुई राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन एवं शतरंज की प्रतियोगिता का पांच दिवसीय समापन आज पंडित रामलाल शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल बुधवार में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद माया नारोलिया एवं विधायक नर्मदा पुरम डॉक्टर सीता सरन शर्मा ने मंच पर सलामी लेकर राष्ट्रीय खेल ध्वज को संगठन सचिव को सौपा। इस अवसर पर सभी राज्यों के खिलाड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। सेंट जोसेफ स्कूल के बैड दल ने आकर्षक बैंड धुन की प्रस्तुति दी। शांतिनिकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं नर्मदा वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं विधायक नर्मदा पुरम डॉक्टर सीता सरन शर्मा ने 68वीं राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन एवं शतरंज की कीड़ा प्रतियोगिता पर लिखी पुस्तक नर्मदा निरंजन का विमोचन भी किया। विजेता राज्‍य के खिलाडियोंको पुरूस्‍कार प्रदान किए।

WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

समापन समारोह को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया ने कहा कि 68वीं राष्ट्रीय शतरंज एवं बैडमिंटन की शालेय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन नर्मदा पुरम जिले में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ है। इसका सफलता पूर्वक एवं निध्घन आयोजन करने का अवसर हमें प्राप्त हुआ। यह हमारे जिले के लिए गौरव एवं सम्मान की बात है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों एवं उनके माता-पिताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे सब आज यहां से मधुर स्मृति को संजो कर विदा हो रहे हैं। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे नर्मदा मैया की आरती में अवश्य शामिल हो और सकुशल अपने-अपने घर पहुंचे। श्रीमती नारोलिया ने कहा कि यह नर्मदापुरम शहर के लिए एक गौरव का क्षण है जब हमें इतना बड़ा आयोजन करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने शिक्षा विभाग, जिला प्रशासन एवं अन्य सभी विभागों के योगदान का स्मरण किया और सफल खेल आयोजन में सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। श्रीमती नारोलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इंडिया के तहत विभिन्न खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जा रहा है। खेलो इंडिया के माध्यम से खिलाड़ी अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। स्वयं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खेलों को बढ़ावा दे रहे हैं।

नर्मदापुरम विधायक डॉक्टर सीता सरन शर्मा ने खेल के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी और कहां की नर्मदापुरम जिले को प्रतियोगिता आयोजन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ इसमें स्कूल शिक्षा मंत्री श्री राव उदय प्रताप सिंह का भी मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कहा कि यह सभी खिलाड़ी भारत का भविष्य है। सभी बच्चे नर्मदापुरम से एक नया अनुभव, एक नई ऊर्जा लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी खिलाड़ी बार-बार नर्मदापुरम में आए और हमें आथित्य का अवसर दें।

इसके पूर्व संयुक्त संचालक लोक शिक्षण श्रीमती भावना दुबे ने कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रतियोगिता आयोजन की रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 17 नवंबर से 21 नवंबर तक 5 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में 17 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के शतरंज एवं बैडमिंटन के खिलाड़ी शामिल हुए। सभी की व्यवस्था सुचारू रूप से की गई। खिलाड़ियों को लाने ले जाने के लिए 25 बस एवं चार व्हीकल वाहनो की व्यवस्था की गई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम कैंपस में मौजूद रहकर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य का परीक्षण करते रही। 24 घंटे पुलिस की पेट्रोलिंग रही। उन्होंने कहा कि सभी विभागों का अभूतपूर्व मार्गदर्शन एवं सहयोग मिला। उन्होंने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी खिलाड़ियों ने बैडमिंटन एवं शतरंज में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। जो श्रेष्ठ रहा वह पदक जीता है लेकिन पदक ना जीतने वाले खिलाड़ी भी निराश ना हो उन्हें आगे भी अवसर प्राप्त होंगे।

समापन अवसर पर नगर पालिका नर्मदापुरम की अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव, जनपद पंचायत नर्मदापुरम के अध्यक्ष श्री भूपेंद्र चौकसे, मध्य प्रदेश तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा, श्री विकास नारोलिया, श्री सर्वेश शुक्ला, श्री अरुण शर्मा, श्री अरोड़ा, सिटी मजिस्ट्रेट श्री बृजेंद्र रावत, तहसीलदार देव शंकर धुर्वे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री एसपीएस बिसेन, डीपीसी श्री राजेश जायसवाल, सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण, बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं पालक गण, कोच, प्रशिक्षक मैनेजर एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार गण उपस्थित रहे।
शतरंज की व्‍यक्तिगत स्‍पर्धा में खिडाडियों ने जीते स्‍वर्ण पदक

शतरंज की अंडर-17 बालिका एवं बालक वर्ग में खिलाडियों ने व्‍यक्तिगत प्रदर्शन कर पदक प्राप्‍त किए। बालिका वर्ग में केरल के अनुपम श्री कुमार, असम की नीतिका कुमारी, महाराष्‍ट्र की सनिधि रामकृष्‍णा, सीबीएसई की अनुषा चक्रवर्ती, आंद्रप्रदेश की श्रीहाज ने स्‍वर्ण पदक जीता, वहीं बालक वर्ग में तमिलनाडू के आकाश जी, छत्‍तीसगढ के यशद बी, दिल्‍ली के देविक, आंद्रप्रदेश के नल्‍ला निश्‍चल एवं हरियाणा के ध्रुव शर्मा ने स्‍वर्ण पदक जीता।
शतरंज की टीम प्रतियोगिता में केरल और दिल्ली ने मारी बाजी

राष्ट्रीय शालेय शतरंज प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक वर्ग में दिल्ली की टीम प्रथम स्थान पर रही, वहीं तमिलनाडु द्वितीय एवं केवीएस तृतीय स्थान पर रही। अंडर 17 गर्ल्स कैटेगरी में केरल की टीम प्रथम, महाराष्ट्र की द्वितीय एवं गुजरात की टीम तृतीय स्थान पर रही।
बैडमिंटन प्रतियोगिता में कर्नाटक पंजाब एवं मध्य प्रदेश रहे प्रथम स्थान पर

68 वी राष्ट्रीय शालेय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 19 वर्ष की बालिका वर्ग की टीम प्रतियोगिता में कर्नाटक राज्य को प्रथम स्थान, महाराष्ट्र को द्वितीय है एवं पंजाब को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। अंडर 17 वर्ष की टीम प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में सीबीएससीडब्लूएसओ को प्रथम, महाराष्ट्र की टीम को द्वितीय एवं तमिलनाडु की टीम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। वही अंडर-19 बालक वर्ग की टीम प्रतियोगिता में पंजाब को प्रथम, चंडीगढ़ को द्वितीय एवं दिल्ली को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। 17 वर्ष के बालक वर्ग में टीम मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर रही, तेलंगाना द्वितीय एवं महाराष्ट्र की टीम तृतीय स्थान पर रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!