68 वीं राष्ट्रीय शालेय हॉकी बालिका अंडर 14 प्रतियोगिता
68 वीं राष्ट्रीय शालेय हॉकी बालिका अंडर 14 प्रतियोगिता

मंडीदीप- मध्य प्रदेश मंदसौर में आयोजित की जाएगी जो कि दिनांक 09.12.2024 से 13.12.2024 तक है । मध्य प्रदेश टीम में जिला रायसेन की दो खिलाड़ी का
चयन हुआ मध्य प्रदेश टीम मैं भूमिका पटेल मुस्कान यादव ।
मंडीदीप फीडर सेंटर की दो खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
जिले के खिलाड़ियों की उपलब्धि पर ज़िला कलेक्टर अरविंद दुबे , पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय , ज़िला शिक्षा अधिकारी डी डी रजक ,जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जलज चतुर्वेदी, जिला क्रीड़ा अधिकारी लोक शिक्षण राजेश यादव, ज़िला हाँकी संघ के अध्यक्ष आलोक भार्गव, उपाध्यक्ष रिज़वान अली ,कोषाध्यक्ष दिनेश दाँगी , वरिष्ठ प्रशिक्षक निसार उल्लाह , उत्तम डागौर, निर्मल यादव, मस्तराम नामदेव ने बधाई देते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए टीम के कोच कुमारी ,संध्या मेहरा प्रहलाद राठौर को शुभकामनाएं प्रेषित की है ।